रवींद्रनाथ टैगोर

रवींद्रनाथ टैगोर (7 मई, 1861- 7 अगस्त, 1941) एक विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक रहे हैं। वे एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति भी हैं। भारत का राष्ट्र गान- 'जन गण मन' और बांग्लादेश का 'आमार सोनार बांग्ला' उन्हीं की रचना है।