कश्मीर के समाधान पर भारत-पाकिस्तान के साथ करेंगे कामः डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति पर दोनों देशों की सराहना की। इसके साथ ही कहा कि वह दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे।

donald trump will work on kashmir solution with india and paksitan cliamed after ceasefire

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर का समाधान तलाशने की बात की। Photograph: (ग्रोक)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते की "समझ" की सराहना की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष में लाखों लोगों की जान जा सकती थी। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे और कश्मीर मुद्दे का समाधान खोजने के लिए दोनों देशों के साथ काम करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। हालांकि, भारत की तरफ से कहा गया कि सीजफायर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बातचीत शुरू हुई थी।

इस बाबत भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन भारत के डीजीएमओ के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आया था और युद्धविराम को लेकर बातचीत हुई थी। 

ट्रंप ने ट्रुथ पर क्या लिखा?

ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा "मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर गर्व है क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमकता को रोकने का समय आ गया है जो बहुत से लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। आपकी विरासत आपके साहसी कार्यों से बहुत बढ़ गई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुँचने में मदद करने में सक्षम था। जबकि चर्चा भी नहीं हुई है मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार में काफी वृद्धि करने जा रहा हूँ। इसके अलावा मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूँगा कि क्या "हज़ार साल" के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से काम करने के लिए आशीर्वाद दें।"

https://truthsocial.com/@realDonaldTrump/posts/114487190752990599

भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सभी प्रकार की समुद्री, हवाई और जमीन पर फायरिंग पर रोक का ऐलान किया था। हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने समझौते की परवाह न करते हुए भारतीय शहरों को ड्रोन से निशाना बनाने का प्रयास किया था। 

पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन

इस बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया। 

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन करने के बाद विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की बातचीत के बाद लगातार उल्लंघन हो रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि भारत इस उल्लंघन का जवाब तत्परता से दिया है। 

भारत-पाकिस्तान तनाव

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से जारी है। इस हमले के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ कूटनीतिक कदम उठाए हैं। 

जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंट फ्रंट नामक संगठन ने ली थी जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा वित्तपोषित है। भारत ने इसके जवाब में छह और सात मई की दरम्यानी रात में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी संगठनों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के परिवार के 10 लोग मारे गए। इसके साथ ही कई अन्य आतंकी भी मारे गए। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया और पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं जिसका भारत के सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम (SAM) का उपयोग करके नष्ट किया गया। इसके साथ ही भारत ने लाहौर स्थित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को भी नष्ट कर दिया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article