नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने गुरुवार (8 मई) को पाकिस्तान के कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान के एयर डिफेंस यूनिट को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गई है। भारत की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान एयर डिफेंस यूनिट HQ-9 एयर डिफेंस मिसाइल लॉन्चरों को व्यापक नुकसान हुआ है।
भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात सहित देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कल देर रात और आज सुबह तनाव बढ़ाने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम करते हुए यह कार्रवाई की गई है।
लाहौर सहित कई स्थानों पर एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
भारत सरकार ने कहा कि भारतीय बलों ने श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ सहित कई स्थानों पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों के जवाब में लाहौर सहित कई स्थानों पर पाकिस्तानी वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। लाहौर के अलावा जिन जगहों पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की है, उसमें गुजरांवाला, रावलपिंडी, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, मियानो, अटक जैसी जगहें शामिल हैं।
वहीं, पाक बलों ने रात में भारत में कई जगहों पर हमले के लिए ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्क्रिय कर दिया।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने रात भर ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके भारत में अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए हैं 100 से ज्यादा आतंकी
इससे पहले 6 और 7 मई की रात को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने 25 मिनट में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारत ने मंगलवार रात (बुधवार तड़के) 1.05 बजे से 1.30 बजे तक मिसाइल और ड्रोन से आतंकी ठिकानों को टार्गेट बनाकर सटीक हमले किए थे। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियो के मारे जाने की खबर है।
भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की थी, जिसमें 26 लोगों की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
भारत की ओर से बुधवार दोपहर को प्रेस वार्ता में सेना और वायुसेना ने कहा था कि लक्ष्यों को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर चुना गया था और उनकी कार्रवाई "केंद्रित, नपी-तुली और उकसावे वाली नहीं" थी। सशस्त्र बलों ने यह भी बताया कि पाक सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था।
चुने गए लक्ष्यों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का मुरीदके भी शामिल था, जहां लश्कर का मुख्यालय और एक प्रशिक्षण शिविर था। एक अन्य आतंकवादी समूह - जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और प्रशिक्षण शिविर भी नष्ट कर दिया गया। यह आतंकी संगठन 2019 के पुलवामा हमले में शामिल था जिसमें 40 भारतीय सैनिक मारे गए थे।
पाकिस्तान को भी चेतावनी दी गई थी कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर कोई भी हमला मामले को बढ़ा सकता है। इसके अलावा गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सर्वदलीय ब्रीफिंग में भारत की चेतावनी को दोहराया, और विपक्षी नेताओं से कहा कि पाकिस्तान की हरकतों की वजह से भारत को ये कार्रवाई करनी पड़ी है।
इन सबके बीच एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी भारी गोलीबारी की खबरें हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है, जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है। पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी फायरिंग के बीच एक भारतीय जवान की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 से ज्यादा लोग भी इसका शिकार हुए हैं।