नई दिल्ली: पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है। युद्धविराम के ऐलान के कुछ ही घंटों में उसकी ओर से इसे तोड़ दिया गया है। श्रीनगर में बड़े धमाके की आवाजें सुनी गई हैं। इसके बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है। राजस्थान, पंजाब के भी कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है।
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार रात करीब आठ बजे तेज धमाके हुए और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते दिखे। इसके साथ ही कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने भी कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं। इसमें धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। साथ ही उधमपुर में एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा कुछ पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट करने की भी खबरें हैं। इसके भी वीडियो सामने आए हैं।
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Udhampur
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/oQO8RwhBfm
पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर...कई जगहों पर ब्लैकआउट
राजस्थान के जैसलमेर और बारमेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट की खबरें सामने आई हैं। ऐसे ही पंजाब के फिरोजपुर में पूरी तरह से ब्लैकआउट है। श्रीनगर से भी ब्लैकआउट की तस्वीरें सामने आई हैं। पठानकोट में भी ब्लैकआउट किया गया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार श्रीनगर, रियासी, कटरा, उधमपुर समेत कई जगहों पर तेज धमाके की आवाजें सुनी गई हैं, जिसके बाद ब्लैकआउट कर दिया गया।
लाल चौक, कश्मीर।#Ceasefire को 5 घंटे भी नहीं हुए हैं। pic.twitter.com/g1z08iCKa3
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) May 10, 2025
इन सबके बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'सीजफायर को क्या हुआ? श्रीनगर में कई जगह धमारे की आवाजें सुनी गई हैं।'
What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
उमर अब्दुल्ला ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक और ट्वीट में लिखा, 'यह युद्धविराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिस ने अभी-अभी फिर काम करना शुरू कर दिया है।' वीडियो में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते दिख रहे हैं।
इस बीच पंजाब में अमृतसर के जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ब्लैकआउट के लिए तैयार रहें। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'प्रिय नागरिकों, चूंकि संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं, इसलिए हम आज अलर्ट पर रहेंगे। जरूरत पड़ने पर हम ब्लैकआउट का पालन करेंगे। मैं सभी को सलाह देता हूं कि जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट लागू होने के लिए तैयार रहें और घर के अंदर रहें। कृपया पटाखे न फोड़े। हमने यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए कृपया घबराएं नहीं।'
उल्लेखनीय है कि तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम हुआ था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हो गया है, लेकिन महज चार घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से गोलीबारी शुरू की। साथ ही कई शहरों को ड्रोन के जरिए निशाना बनाया।