Tag: सुनामी

सुनामी एक जापानी शब्द है। यह मुख्य तौर पर बेहद बड़ी लहरों की एक लंबी श्रृंखला को कहा जाता है। जब समुद्र में या किसी बड़ी झील के नीचे भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भूस्खलन आदि से पानी में अप्रत्याशित रूप से तेज हलचल होती है और वो अपनी जगह छोड़ती है, तो सुनामी पैदा होती है। इससे बड़े स्तर पर तटीय इलाकों में तबाही मचने का खतरा रहता है।