BPSC ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, 29 जुलाई तक करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई है। 12वीं पास लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

bpsc lower division clerk vacancy

BPSC ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती Photograph: (ग्रोक)

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 8 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 29 जुलाई है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 29 जुलाई ही है। इस भर्ती के तहत कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और महिलाओं के अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ताओं को अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन और कंप्यूटर टाइपिंग भी अनिवार्य है। इस भर्ती के तहत अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें - BPSC ने निकाली बंपर शिक्षक भर्ती

इसके तहत अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 4 पद, एसटी वर्ग के लिए 1 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, पिछड़े वर्ग के लिए 2 पद, पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के तहत आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए 150 रुपये रखा गया है। वहीं, सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। 

यह भी पढें- Bank Of Baroda ने निकाली बंपर भर्ती

ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। अगर जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो इसके लिए आवेदन बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article