नई दिल्लीः बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने लोकल बैंक ऑफिसर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 2,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 4 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 24 जुलाई तय की गई है।

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है, वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे, उस राज्य की स्थानीय भाषा अनिवार्य है। 

क्या है योग्यता? 

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही एक साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है। इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। 

अनारक्षित श्रेणी के लिए 1043 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 667 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 245, एससी के लिए 367, एसटी के लिए 178 पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इसके लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए आवेदन करने के लिए https://ibpsonline.ibps.in/boblbojun25/ पर विजिट करें और आवेदन करें।