पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विशेष स्कूल शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के तहत कुल 7,279 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई है।
इस भर्ती के तहत कक्षा 1-5 तक के अभ्यर्थियों के लिए 5,534 पद और कक्षा 6-8 के लिए 1,745 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित बीपीएससी ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है योग्यता?
स्पेशल स्कूल टीचर (1-5) - इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकंडरी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का स्पेशल डिप्लोमा मांगा गया है। इसके अलावा डीएलएड स्पेशल एजुकेशन का सर्टिफिटकेट और डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य हैं। इसके साथ ही BSSTET की परीक्षा पास होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
स्पेशल स्कूल टीचर (6-8) - इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के साथ स्पेशल एजुकेशन में बी.एड की डिग्री मांगी गई है। वहीं ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जमा कर सकते हैं। ऐसे में अगर शिक्षक बनने का सपना है और रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है। जिन अभ्यर्थियों के पास जरूरी योग्यता है तो https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।