नई दिल्लीः भारतीय सेनाओं, वायु सेना, थल सेना और नौसेना द्वारा सोमवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख निष्कर्षों सहित कुछ बातें की गईं।

इस ब्रीफिंग में कई बातें सामने आईं जैसे पाकिस्तान ने भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किन हथियारों का इस्तेमाल किया और यह हथियार किस देश के थे? 

चीन और तुर्की के हथियारों का इस्तेमाल

इस ब्रीफिंग का नेतृत्व वायु संचालन महानिदेशक ए.के. भारती और सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल भारती ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने चीनी मूल की पीएल-15 सहित कई उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया। पीएल-15 एक हवा से हवा में वार करने वाली एक मिसाइल है। 

उन्होंने बताया कि ये हथियार अपना लक्ष्य भेदने में असफल रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना द्वारा एकत्रित किए गए मलबे को दिखाते हुए कहा कि "आप स्क्रीन पर इसके टुकड़े देख सकते हैं।"

इस दौरान उन्होंने लंबी दूरी के रॉकेट, लॉयटर हथियारों और मानव रहित हवाई प्रणालियों के मलबे को भी प्रदर्शित करते हुए बताया कि इन हथियारों में तुर्की के वाईआईएचए और सोंगार ड्रोन भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- रहीम यार खान एयरबेस पर मचाई तबाही

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इन्हें भारत की रक्षा वायु प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया। वहीं, उन्होंने स्वदेशी आकाश वायु रक्षा प्रणाली के प्रदर्शन और भारत की काउंटर-यूएएस प्रौद्योगिकियों की प्रभावशीलता पर प्रभाव डालते हुए कहा कि हमारी प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। 

इसके अलावा उन्होंने भारत द्वारा बीते एक दशक में निरंतर सरकारी निवेश और नीतिगत समर्थन को श्रेय दिया। 

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि भारतीय बुनियादी ढांचे को भेदना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे वायुक्षेत्र और लॉजिस्टिक्स को भेद पाना इतना आसान नहीं है। 

विराट कोहली का नाम भी आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया। दरअसल विराट कोहली ने टेस्ट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसी बीच उनका उदाहरण देते हुए राजीव घई ने कहा कि कोहली मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो देशों के बीच खेली जाने वाली शानदार सीरीज एशेज का उदाहरण देते हुए कहा "राख से राख, धूल से धूल, अगर थोमो तुम्हें नहीं पकड़ता तो लिली को पकड़ना चाहिए। "

यह भी पढ़ें- कोहली का संन्यास

भारत की अभेद्य सैन्य क्षमता

भारत  की सैन्य क्षमता के बारे में बात करते हुए घई ने कहा कि भले ही कोई इसकी परतों को पार कर ले लेकिन इस ग्रिड सिस्टम की एक परत मार देगी। 

इसके साथ ही इस ब्रीफिंग में बीते सप्ताह पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई और मिसाइल हमलों के प्रयासों तथा उन्हें निष्प्रभावी करने के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। 

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि छह और सात मई की रात में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एक अभियान चलाया था। भारत द्वारा इसका कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में यह कार्रवाई की थी। ज्ञात हो कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे। 

इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंट फ्रंट नामक संगठन ने ली थी जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा वित्तपोषित है।