नई दिल्लीः सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वायु संचालन महानिदेशक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पंजाब स्थित रहीम यार खान एयरबेस पर भारतीय हमले के कारण रनवे पर गड्ढा हो गया है। 

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहीम यार खान एयरबेस के अलावा पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों पर भारत के हमलों के वीडियो दिखाए। उन्होंने कहा कि ये दृश्य हमलों के प्रभाव को दर्शाते हैं। 

वीडियो से दिखाया हमले का असर

उन्होंने कहा "जैसा कि आप देख सकते हैं हमने दुश्मन के हर कोने को निशाना बनाया है। मुझे यकीन है कि आपमें से ज्यादातर लोगों ने इन हमलों का जमीन पर असर देखा होगा, मीडिया में बड़ी संख्या में वीडियो और तस्वीर प्रसारित होने की वजह से।"

इसके साथ ही उन्होंने हमलों के कुछ रिप्रेसेंटेटिव उदाहरण भी दिखाए। उन्होंने दो वीडियो दिखाते हुए कहा कि यह नए कनिर बेस पर किया गया हमला है। उन्होंने कहा कि आप इस तथ्य को देख सकते हैं मुझे यकीन है कि आपमें से अधिकांश ने ये वीडियो देखा होगा। इसके बाद उन्होंने रहीम यार खान एयरबेस को हमले के बाद की स्थिति को दिखाया है। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि इसने रनवे पर एक बड़ा सा गड्ढा बना दिया है। आप हमारे हमलों की सटीकता को देख सकते हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि छह और सात मई की दरम्यानी रात में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लांच किया गया था। इसके बाद से सीमा पर भारी गोलीबारी और पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन और मिसाइल हमलों के प्रयास किए गए थे। इसका जवाब भारतीय सैन्य बलों ने तत्परता से दिया था। 

दो दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति जारी रहने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था। हालांकि सीजफायर का उल्लंघन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की तरफ से हुआ। इस बारे में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी। 

भारत की तीनों सेनाओं के ऑपरेशनल डीजी ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा गया कि भारत के सभी आर्मी बेस पूरी तरह से सुरक्षित हैं और तैयार हैं।