कोलकाता: लॉ कॉलेज में रेप मामले में कल्याण बनर्जी के बयान पर हंगामा, दिलीप घोष बोले- इंसानियत खत्म हो गई क्या?

ममता बनर्जी की सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए दिलीप घोष ने पूछा, 'आखिर कब तक महिलाओं के साथ ज्यादती होगी और आपकी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी।'

Kolkata Rape Case, South Calcutta Law College,

कोलकाता: भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के लॉ कॉलेज में छात्रा संग हुई दुष्कर्म की घटना पर तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कल्याण बनर्जी के अंदर अब इंसानियत खत्म हो चुकी है। वो एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। लेकिन, इस तरह का बयान दे रहे हैं, जिसे सभ्य समाज में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में प्रदेश में महिलाएं महफूज नहीं है। लेकिन, आपकी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।

'टीएमसी का महिला मोर्चा क्या कर रहा है'

सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए दिलीप घोष ने पूछा, 'आखिर कब तक महिलाओं के साथ ज्यादती होगी और आपकी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी? लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। आखिर यह सब क्या हो रहा है? सरकार क्या हो रही है? आखिर कल्याण बनर्जी इस तरह का विवादित बयान कैसे दे सकते हैं? क्या उनकी पार्टी में महिला मोर्चा नहीं है। क्या उनकी पार्टी की महिला मोर्चा ने अब महिलाओं से जुड़े मुद्दे को उठाना बंद कर दिया है। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि यह लोग महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।'

कल्याण बनर्जी को ललकारते हुए कहा, 'वो इस तरह का बयान देकर किसी भी कीमत पर बच नहीं सकते हैं। अगर उनके अंदर थोड़ी सी भी हिम्मत है, तो सामने आकर महिलाओं का नेतृत्व करें, महिलाओं के हक में अपनी आवाज बुलंद करें। उनकी पार्टी में तो बाकायदा महिला मोर्चा है। मेरा सीधा सा सवाल है कि उनकी पार्टी का महिला मोर्चा क्या कर रहा है?'

रेप के आरोपी का तृणमूल से कनेक्शन!

बताया जा रहा है कि इस दुष्कर्म की घटना में संलिप्त एक आरोपी टीएमसी से जुड़ा है, जिसे लेकर भाजपा हमलावर है। हालांकि टीएमसी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि आरोपी पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं है।

वहीं, दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी पर दिलीप घोष ने कहा कि गिरफ्तारी एक अलग विषय है। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे कई आरोपी टीएमसी के पास हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे एक नहीं, बल्कि अनेक दरिंदे टीएमसी में हैं। इन लोगों ने कॉलेज के अहम पदों पर कब्जा जमाकर रखा हुआ है, जो अपने मुताबिक चीजों को चलाने की कोशिश करते हैं। यही नहीं, ऐसे लोगों को बाकायदा राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। इसी वजह से यह लोग बच निकलने में सफल रहते हैं।

कल्याण बनर्जी ने रेप की घटना पर क्या कहा था?

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार लॉ कॉलेज में दुष्कर्म की घटना पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर एक दोस्त ही अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ रेप करे, तो क्या किया जा सकता है? उन्होंने ये भी कहा कि "अब हर समय किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पुलिस को तैनात नहीं किया जा सकता।"

वहीं, उनके इस बयान को लेकर जब विवाद बढ़ा, तो उन्होंने सफाई दी। कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं कभी ऐसे अपराधों का समर्थक नहीं रहा हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article