कोलकाता: आरजी कर रेप और मर्डर केस के बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अब एक लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बलात्कार का यह मामला सामने आने के बाद भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि रेप केस में पकड़े गए एक आरोपी का संबंध तृणमूल से है।
वहीं, भाजपा के आरोपों के बाद तृणमूल का भी बयान सामने आया है। टीएमसी ने माना है कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का संबंध पार्टी के स्टूडेंट विंग से रहा है।
पुलिस ने इस केस में कोलकाता के कस्बा इलाके में साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के 31 साल के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पकड़े गए अन्य दो लोग - जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय कॉलेज के वर्तमान छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार बलात्कार का वीडियो जिस मोबाइल से बनाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने यह वीडियो 24 वर्षीय पीड़िता को धमकाने और ब्लैकमेल करने के लिए बनाया था।
मनोजीत मिश्रा के तृणमूल से संबंध के आरोप
सामने आई जानकारी के अनुसार रेप केस में पकड़ा गया मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पेशे से वकील है। भाजपा ने मनोजीत मिश्रा को लेकर आरोप लगाया है कि इसका तृणमूल के बड़े नेताओं से संबंध है। भाजपा ने मिश्रा के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें मिश्रा की एक तस्वीर ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी के साथ भी हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इनमें मिश्रा तृणमूल नेताओं अभिषेक बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी पार्षद कजरी बनर्जी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
OUTRAGEOUS! Manojit Mishra, one of the prime accused in the brutal gang-rape of a college student in Kasba has direct links with the most powerful in the TMC:
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 27, 2025
➡️ MP Abhishek Banerjee
➡️ Councillor Kajari Banerjee (Mamata Banerjee’s sister-in-law)
➡️ State Minister Chandrima… pic.twitter.com/6cnN2iSao4
अमित मालवीय ने अपने एक पोस्ट में कहा, 'यह सिर्फ़ एक अपराध नहीं है। यह सर्वोच्च स्तर का कवर-अप है। टीएमसी बलात्कारियों की पार्टी है और बलात्कारियों की रक्षक है।' उन्होंने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी के शासन को न्याय की आवाज को दबाने नहीं देगी।
तृणमूल कांग्रेस का भी आया बयान
पूरे घटनाक्रम पर तेज होते विवाद और भाजपा के गंभीर आरोपों के बाद तृणमूल कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल ने माना है कि मुख्य आरोपी का ताल्लुक पार्टी के स्टूडेंट विंग से रहा है। पार्टी ने हालांकि साथ ही कहा कि यह संबंध किसी भी तरह से आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के आड़े नहीं आएगा।