रश्मि शर्मा  profile image

रश्मि शर्मा

रश्मि शर्मा राँची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्‍नातक और इतिहास में स्नातकोत्तर हैं। प्रकाशनः 'बंद कोठरी का दरवाजा', ‘सपनों के ढाई घर’ (कहानी संग्रह) 'नदी को सोचने दो', 'मन हुआ पलाश', ‘वक़्त की अलगनी पर' (कविता संग्रह)। फेलोशिप और सम्मानः सी.एस. डी. एस .नेशनल इनक्लूसिव मीडिया फेलोशिप, सूरज प्रकाश मारवाह साहित्य रत्न सम्मान, शैलप्रिया स्मृति सम्मान, झारखंड गौरव सम्मान और रामछबिला त्रिपाठी वाग्देवी सम्मान। कुछ कहानियों और कविताओं का अंग्रेजी, उर्दू और मराठी में अनुवाद।