डॉ. विकास सिंह अर्थशास्त्री हैं। माइक्रोफाइनेंस, ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और नीतिगत विकास इत्यादि विषयों पर उनके शोध पत्र सम्मानित जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ (आईईजी), दिल्ली विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईपीए), नीति आयोग, गिरी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज; और तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख संस्थानों से जुड़े रहे हैं।