वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारत और अमेरिकी के बीच एक बड़ा समझौता होने जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भी इसके लिए अमेरिकी की यात्रा पर जा रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष होता है तो अमेरिका इन दोनों देशों में से किसी के साथ भी व्यापार समझौता नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे हैं। हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब हैं। लेकिन अगर ये दोनों देश युद्ध करते हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होगी किसी भी समझौते में।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के अधिकारी अगले हफ्ते अमेरिका आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत होगी। अमेरिका ने पिछले महीने कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने उन देशों पर टैरिफ लगा दिया है जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है। इसका मकसद अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण देना और व्यापार संतुलन को ठीक करना है।

अमेरिका का पाकिस्तान का व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर

ऐसे में पाकिस्तान को अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सामान पर लगभग 29% टैरिफ चुकाना पड़ सकता है। पाकिस्तान ने साल 2024 में अमेरिका को 5.1 बिलियन डॉलर का सामान बेचा, जबकि अमेरिका से 2.1 बिलियन का सामान खरीदा। इससे अमेरिका का पाकिस्तान का व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर का है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब है। भारत के व्यापार मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में अमेरिका गए थे ताकि बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके। दोनों देश जुलाई की शुरुआत तक एक अंतरिम समझौते पर दस्तखत करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले सामान पर अमेरिका ने 26% टैरिफ लगाया था।

व्यापार को लेकर क्या बोले ट्रंप?

वहीं भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, "हम व्यापार की बात करते हैं और हम कहते हैं कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और संभावित रूप से परमाणु हथियारों का उपयोग कर रहे हैं। वे उन देशों के महान नेता हैं और उन्होंने समझा और वे सहमत हुए और यह सब बंद हो गया। हम दूसरों को लड़ने से रोक रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे महान सेना है। हमारे पास दुनिया के सबसे महान नेता हैं।"