नई दिल्ली: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान एक बार फिर पड़ोसी देश के लिए किरकिरी की वजह बन गया है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अमेरिकी चैनल सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान द्वारा पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने का कोई ठोस सबूत है, तो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि सबकुछ सोशल मीडिया पर मौजूद है।
ख्वाजा आसिफ के ऐसे जवाब के बाद अमेरिकी टीवी एंकर बेकी एंडरसन ने पलटकर कहा कि ये बातचीत सोशल मीडिया कंटेन्ट को लेकर नहीं हो रही है।
इस इंटरव्यू का हिस्सा अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ट्रोल हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ख्वाजा आसिफ का एक और बयान चर्चा में रहा था जब उन्होंने स्काई न्यूज को इंटरव्यू देते हुए यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सहायता मुहैया कराता रहा है।
जब मांगा गया भारतीय जेट गिराने का सबूत
दरअसल, सीएनएन के कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ से पाकिस्तान द्वारा भारत के पांच लड़ाकू विमानों के गिराने का सबूत के बारे में पूछा गया था। सीएनएन की बेकी एंडरसन ने पूछा, 'पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच विमानों को मार गिराया है। भारत का कहना है कि इसका कोई सबूत नहीं है, कोई प्रमाण नहीं है। क्या आप और जानकारी दे सकते हैं? आइए पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के इस बहुत ही खास दावे से शुरुआत करते हैं। इसका सबूत कहां है, सर?'
इसके जवाब में ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'यह सब सोशल मीडिया पर है। भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं। इन जेट विमानों का मलबा गिरा... और यह सब भारतीय मीडिया में है।'
इस पर CNN होस्ट ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा कि उन्हें शो में सोशल मीडिया कंटेंट के बारे में बात करने के लिए नहीं बुलाया गया था। एंकर ने कहा, 'आप रक्षा मंत्री हैं, सर। आज आपसे बात करने का कारण, सर, सोशल मीडिया पर मौजूद कंटेंट के बारे में बात करना नहीं है। मुझे खेद है।'
CNN anchor grills Pakistan's defence minister
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) May 7, 2025
Anchor: You say PAK shot down 5 Indian jets. Where's the evidence?
Khwaja Asif: It's all over social media
CNN Anchor: ....I'm sorry we didn't ask you here to talk about social media content pic.twitter.com/hA8LucaaKv
भारत का ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के फर्जी दावे
गौरतलब है कि भारत ने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इन हमलों में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। भारत ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था, जिसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।
पाकिस्तान ने इसी ऑपरेशन के संदर्भ में यह दावा बुधवार को किया था कि उसने भी भारत के पांच लड़ाकू विमान गिराए हैं, जिसमें दो राफेल लड़ाकू विमान शामिल हैं। हालांकि, भारत या भारतीय सेना की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी भारत के लड़ाकू विमानों के गिराए जाने की खबर पोस्ट की थी, जिस पर भारत की ओर से उसे फैक्ट्स को ठीक करने की नसीहत दी गई थी।
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor के बाद की सेटेलाइट इमेज, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को कितना नुकसान हुआ...दिखा रही हैं ये तस्वीरें