वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था एलन मस्क और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच एक बैठक में तीखी नोकझोंक हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क और रुबियो के बीच नोकझोंक का वाकया गुरुवार का है जब व्हाइट हाउस में एक उच्च स्तरीय कैबिनेट मीटिंग चल रही थी।
इस मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे और उन्हें बीच-बचाव करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप और रुबियो के बीच पिछले कई दिनों से तनाव बना हुआ है लेकिन बैठक में इसने विस्फोटक रूप ले लिया।
रुबियो और मस्क के बीच क्यों हुई बहस?
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ट्रंप द्वारा मस्क को संघीय कार्यबल और सरकारी खर्च को कम करने का काम सौंपे जाने के मद्देनजर टेस्ला सीईओ ने रुबियो पर अपने विभाग में पर्याप्त छंटनी नहीं करने का आरोप लगाया।
मस्क ने रुबियो से कहा, 'आपने किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला है।' इसके आगे मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने जिस एकमात्र व्यक्ति को नौकरी से निकाला है, वह मस्क के सरकारी दक्षता विभाग का एक कर्मचारी है।
कथित तौर पर पिछले कई दिनों से ट्रंप से नाराज चले आ रहे रुबियो ने आखिरकार गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप और लगभग 20 अन्य लोगों की मौजूदगी में अपना आपा खोया और सख्ती से मस्क की बातों का जवाब देने लगे।
रुबियो ने मस्क पर 'सच नहीं बोलने' का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1,500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली है।', रुबियो ने कहा, 'क्या उन्हें छंटनी के रूप में नहीं गिना जाएगा?' रुबियो ने इसके बाद व्यंग्यात्मक रूप से पूछा कि क्या मस्क चाहते थे कि वे उन सभी लोगों को फिर से काम पर रखें ताकि वह उन्हें फिर से नौकरी से निकालने का दिखावा कर सकें।
ट्रंप ने बहस के बीच मस्क को दिया 'कड़ा संदेश!'
रिपोर्ट के अनुसार काफी देर मस्क और रुबियो के बीच बहस के बाद ट्रंप ने हस्तक्षेप किया। ट्रंप ने रुबियो से कहा कि वे शानदार काम कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने यह भी साफ किया कि किसी विभाग में स्टाफिंग और नीति पर अंतिम निर्णय मंत्रालय के प्रमुखों का होगा, न कि एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का। माना जा रहा है कि यह एक तरह से ट्रंप का मस्क के लिए भी संकेत था कि उनकी अति-आक्रामक नीति पर लगाम कसी जा सकती है।
टकराव की खबरों पर मीडिया से क्या बोले ट्रंप?
इस बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक पत्रकार ने जब ट्रंप से मस्क और रुबियो के बीच बहस को लेकर सवाल पूछा तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका खंडन किया। रिपोर्ट के बारे में पूछने वाले एनबीसी के पत्रकार से उन्होंने कहा, 'कोई टकराव नहीं, मैं वहां था, आप बस मुश्किलें पैदा करने वाले काम कर रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'एलोन और मार्को एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं और वे दोनों शानदार काम कर रहे हैं।' पत्रकार द्वारा आगे पूछे जाने पर ट्रंप ने उन्हें शांत करते हुए पूछा कि वे कहां से हैं। इस पर पत्रकार ने एनबीसी का नाम लिया। ट्रंप ने कहा- 'जाहिर है। बस अब हो गया। कोई और सवाल...'
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने दी रूस पर और प्रतिबंध लगाने की चेतावनी, बातचीत की टेबल पर आने की नसीहत