वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस को चेतावनी दी कि जब तक वह यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं कर लेता, तब तक उस पर और बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने संकेत दिया कि वे रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यूक्रेन को भी बातचीत की टेबल पर आने को कहा।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध विराम और शांति समझौता होने तक रूस पर बैंकिंग प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर 'गंभीरता से विचार' कर रहे हैं। 

ट्रंप की रूस और यूक्रेन को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'इस तथ्य के आधार पर कि रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर पूरी तरह से 'भारी' पड़ रहा है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, अन्य प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूँ।'

उन्होंने कहा, 'रूस और यूक्रेन, अभी बातचीत की मेज पर आ जाएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। धन्यवाद!!!'

ट्रंप की यह ताजा टिप्पणी व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई तीखी बहस के कुछ दिनों बाद आई है। उनकी यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब यूक्रेन में पिछले कुछ समय में रूस की ओर से हमलों की झड़ी लगी हुई है।

रूस के साथ संबंध सुधारने की अटकलों के बीच चेतावनी!

रूस के चेतावनी वाला बयान अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से उन हालिया रिपोर्टों के कुछ दिनों बाद भी आया है, जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका अभी रूस को प्रतिबंधों से कुछ राहत देने की योजना पर विचार कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप अभी मॉस्को के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं। ऐसे में अब यह ताजा टिप्पणी पुतिन के साथ संबंधों को बहाल करने के उनके हालिया कदमों के एकदल उलट नजर आती हैं।

दरअसल, 4 मार्च की समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्हाइट हाउस ने राज्य और ट्रेजरी विभागों से उन प्रतिबंधों की सूची बनाने को कहा है, जिन्हें रूस से हटाया जा सकता है, ताकि भविष्य में वाशिंगटन द्वारा मॉस्को के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू हो सकें। रिपोर्ट में कहा गया था कि इन प्रयासों के तहत अमेरिकी अधिकारियों के लिए रूसी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा।

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हाल में हुई थी बहस

ट्रंप ने इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को लेकर आक्रामक रूख अपनाया था। उन्होंने जेलेस्की के पिछले हफ्ते अमेरिकी दौरे से कुछ दिनों पहले उन्हें 'तानाशाह' बताया था। इसके बाद जब जेलेंस्की अमेरिकी दौरे पर पहुंचे तो ट्रंप और उनके बीच हुई बहस पूरी दुनिया ने देखी। मीडिया की मौजूदगी में हुई इस बहस का हिस्सा अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी रहे।

ट्रंप ने युद्ध के लगातार लंबा खिंचने का आरोप जेलेंस्की पर मढ़ा था। ट्रंप ने इस जंग में बढ़ती मौतों की संख्या की ओर इशारा करते हुए ज़ेलेंस्की से कहा था, 'आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।' उन्होंने जेलेंस्की से तल्ख अंदाज में सवाल किया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति युद्ध विराम के लिए अधिक खुले क्यों नहीं हैं।