UPPSC RO/ARO Mains: UPPSC RO/ARO के लिए मेंस परीक्षा के लिए आवेदन 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर तय की गई है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 7 नवंबर तय की गई है।
इस परीक्षा के लिए प्री परीक्षा में पास किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसकी प्री एग्जाम का रिजल्ट 16 सितंबर को जारी किया गया था।
इसके लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। वहीं, आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
हालांकि, UPPSC ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है।
UPPSC भर्ती के लिए किस पद के लिए कितनी भर्ती?
इस भर्ती के तहत समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सचिवालय और विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी।
UPPSC की इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के 322 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, यूपीपीएससी विभाग में समीक्षा अधिकारी के 9 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा राजस्व विभाग में समीक्षा अधिकारी 3 पद भरे जाएंगे।ॉ
यह भी पढ़ें – IPPB ने GDS के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
उत्तर प्रदेश सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के 40 पद भरे जाएंगे। राजस्व विभाग में सहायक समीक्षा अधिकारी के 23 पद और यूपीपीएससी विभाग में सहायक समीक्षा अधिकारी के 13 होंगे।
समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ ओ लेवल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग होनी चाहिए।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस पद हेतु आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है।
वहीं, एससी, एसटी के लिए 65 रुपये दिए गए हैं। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 25 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से कर सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल वैलेट से आवेदन कर सकते हैं।
जो भी अभ्यर्थी UPPSC RO/ARO की प्री परीक्षा पास कर चुके हैं। वे अभ्यर्थी मेंस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC RO/ARO के लिए यह भर्ती साल 2023 में निकाली गई थी। इसके लिए आवेदन 9 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 24 नवंबर 2023 तक भरे गए थे।
यह भी पढ़ें – DU ने विभिन्न विषयों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
इसके लिए परीक्षा 11 फरवरी 2024 को हुई थी। हालांकि, इसे रद्द कर दिया था। इसके बाद इसके लिए नई परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। इसके लिए आंसर की 30 जुलाई को जारी की गई थी।
इसका रिजल्ट 16 सितंबर को जारी किया गया था।