HomeभारतUP Weather Update: गर्मी से बेहाल लोग, IMD ने जारी किया कई...

UP Weather Update: गर्मी से बेहाल लोग, IMD ने जारी किया कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। इससे आम लोग त्रस्त हैं। इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है और आसमान साफ है। इस वजह से तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों और दिल्ली-एनसीआर की हवा में अजीब सी धूल दिख रही है जिस वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। 

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झांसी मंडल के चित्रकूट, बांदा, पूर्वी  क्षेत्र के जिलों महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, मऊ, संतकबीरनगर समेत कई अन्य जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें – एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा

बीते कई दिनों से बांदा का तापमान सर्वाधिक रह रहा है। पिछले 24 घंटों बांदा का सर्वाधिक तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वाराणसी का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा झांसी में तापमान 42.7 और कानपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

आने वाले दिनों में चलेगी लू 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना है। अधिकतर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई के करीब गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – शुभांशु शुक्ला जाएंगे अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में लू और तेज उष्ण हवाएं चलने की संभावना है। 

वहीं, उत्तर प्रदेश के पू्र्वी इलाकों में 20 मई तक हल्की बारिश की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। 

तेज गर्मी से कैसे करें बचाव? 

गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। ऐसा करने से डिहाइड्रेशन का शिकार नहीं होंगे और एनर्जेटिक बने रहेंगे। 

मौसमी फलों का सेवन करें। गर्मी के इस मौसम में तरबूज, खरबूजा और अन्य फलों को शामिल करें। 

वहीं बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। इसके लिए आंखों में चश्मा और चेहरे को गमछा से ढककर रखें। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version