विक्रम मिसरी
विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने 15 जुलाई 2024 को भारत के विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया। राजनयिक सेवा के अपने लंबे और विविध अनुभव में उन्होंने यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के कई भारतीय मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। विदेश मंत्रालय में वे पाकिस्तान डेस्क पर कार्य कर चुके हैं और दो विदेश मंत्रियों – इंद्र कुमार गुजराल और प्रणब मुखर्जी – तथा तीन प्रधानमंत्रियों – गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी – के निजी सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के तौर पर भी काम किया है।
राजनयिक दायित्वों के तहत विक्रम मिसरी श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त और म्यूनिख में भारत के कंसुल जनरल रहे। उन्हें क्रमशः 2014 में स्पेन, 2016 में म्यांमार और 2019 में चीन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया, जहाँ वे 2021 तक कार्यरत रहे। हाल ही में, वे 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2024 तक भारत सरकार में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में रणनीतिक मामलों को संभाल रहे थे।
विक्रम मिसरी का जन्म श्रीनगर में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर व उधमपुर में हुई। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया। उन्होंने जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई से एमबीए किया और राजनयिक सेवा में आने से पहले विज्ञापन और एड फिल्म निर्माण जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में भी काम किया।