रेडिको खेतान लिमिटेड

रेडिको खेतान लिमिटेड भारत की एक प्रमुख शराब उत्पादक कंपनी है, जो प्रसिद्ध ब्रांड्स जैसे 8 PM व्हिस्की, Magic Moments वोडका और Contessa Rum बनाती है। इसकी स्थापना 1943 में हुई थी और यह उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित है। इसे पहले रामपुर डिस्टिलरी एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी वैश्विक निर्यात में भी सक्रिय है।