Homeभारतसुनीता विलियम्स की वापसी पर उनके पैतृक गांव झुलासन में खुशी की...

सुनीता विलियम्स की वापसी पर उनके पैतृक गांव झुलासन में खुशी की लहर, 9 महीने से जल रही अखंड ज्योत का होगा विसर्जन

अहमदाबादः अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर नौ महीने के लंबे मिशन के बाद हुई वापसी से दुनियाभर में खुशी का माहौल है। पूरा देश उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर गदगद है। इस बीच, सुनीता विलियम्स के गुजरात स्थित झुलासन गांव में भी खुशी का माहौल है। सुनीता के लिए पिछले 9 महीनों से जल रही अखंड ज्योत को आज मंदिर में विसर्जित किया जाएगा। 

सुनीता के कजिन नवीन बाबूलाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि सुनीता विलियम्स साल 2007 में पहली बार अपने पैतृक गांव आई थीं। उस दौरान उनका अच्छे से स्वागत किया गया था। सुनीता का गांव के मंदिर में काफी आस्था है और जब भी वे अंतरिक्ष में गई हैं, तो मां की प्रतिमा को अपने साथ लेकर गई हैं।

9 महीनों से जल रही थी अखंड ज्योति

उन्होंने कहा, “हमने सुनीता विलियम्स के लिए मन्नत मांगी थी कि वो पृथ्वी पर सुरक्षित लौटें और उन्होंने अंतरिक्ष में करीब 9 महीने का समय बिताया। इसी के चलते यहां पिछले 9 महीनों से अखंड ज्योति भी जल रही है, जिसे अब मंदिर में विसर्जित किया जाएगा।”

वहीं, दिनेश पंड्या ने बताया कि सुनीता विलियम्स के लिए गांव में उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पिछले नौ महीने से अखंड ज्योति जल रही थी। उनके सुरक्षित लौटने से सभी बेहद खुश हैं। मां के आशीर्वाद से वो सुरक्षित पृथ्वी पर लौटी हैं।

गांव में खुशी का माहौल, छात्रों ने खेला गरबा

झुलासन गांव के अन्य निवासी रोहित ने कहा कि सुनीता विलियम्स हमारी पड़ोसी हैं। उनकी पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के लिए ही अखंड ज्योत जलाई गई थी। विलियम्स के पैतृक गांव झुलासन के स्कूल में छात्रों और ग्रामीणों ने उनके पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने पर जश्न मनाया और गरबा भी खेला।

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, नौ महीने बाद पृथ्वी पर वापस लौटे हैं। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया था।

धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को एक सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ। उनका स्वागत डॉल्फिन्स ने किया। ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए।

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version