बेंगलुरुः IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने छह रनों से जीत दर्ज करते हुए 18 साल का इंतजार खत्म किया। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पहली बार आईपीएल की चैंपियन बनी। आरसीबी अपनी जीत का जश्न बेंगलुरु की सड़कों पर मनाना चाहती थी और इसके लिए आज 'विजय परेड' निकाली जानी थी। हालांकि, बेंगलुरु पुलिस ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है। इससे फैंस के बीच काफी निराशा है।

जहां आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर जश्न का माहौल था और लोग सड़कों पर अपने खिलाड़ियों के सम्मान के लिए लाइन लगाने को तैयार थे लेकिन पुलिस ने कहा है कि बेंगलुरु की सड़कों पर खुली बस परेड नहीं होगी।

सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

पुलिस ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। विजय परेड के बजाय कंपनी आरसीबी की टीम अब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह में भाग लेगी। यह कार्यक्रम शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा। 

पुलिस ने यह भी कहा है कि यहां पर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने का मौका मिलेगा जिनके पास टिकट उपलब्ध होंगे। भारी भीड़ का हवाला देते हुए पुलिस ने नागरिकों से दोपहर तीन से रात 8 बजे तक विधानसौधा से चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर जाने से बचने का आग्रह किया। परेड न होने की एक वजह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में सीमित पार्किंग को भी बताया है। 

बेंगलुरु की नागरिक और ट्रैफिक पुलिस साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं। वहीं, लोगों से इस बीच मेट्रो और अन्य सार्वजनिक साधनों से चलने का अनुरोध किया है।  

इससे पहले आरसीबी की टीम सुबह 10 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई और बेंगलुरु पहुंची। टीम को चार बजे सीएम सिद्धारमैया से मिलना है। इसके बाद स्टेडियम में आधिकारिक कार्यक्रम के लिए खिलाड़ी रवाना होंगे।

पुलिस के इस फैसले से आरसीबी फैंस में काफी निराशा देखी जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने स्टेडियम के अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है। 

RCB vs Punjab Kings

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs Punjab Kings) के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने छह रनों से जीत दर्ज की थी और जीत के हीरो बने क्रुणाल पंड्या। पंड्या ने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, इस बहुप्रतीक्षित जीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखे जा सकते थे। 

कोहली बीते 18 सालों से लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और साल 2011 से 2022 तक टीम की कमान भी संभाली। इस दौरान कोहली ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, टीम को फाइनल में जीत नहीं दिला सके। आरसीबी इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2025 में फाइनल का खिताब रजत पाटीदार की कप्तान में आरसीबी ने अपने नाम किया।