नई दिल्लीः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB ने आईपीएल ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। 18 सालों बाद आरसीबी का यह सपना पूरा हुआ है। फाइनल के हाईवोल्टेज और आखिरी गेंद तक सांस थमाने वाले मुकाबले में आरसीबी ने छह रन से जीत दर्ज की।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को जीत के लिए 191 रन चाहिए थे। हालांकि, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।
जीत के हीरो बने क्रुणाल पंड्या
आरसीबी की तरफ से जीत के हीरो रहे क्रुणाल पंड्या जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण झटके। पंड्या ने प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढ़ेरा का विकेट लिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2025 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
आरसीबी और खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह जीत इतनी खास थी कि वह भावुक नजर आए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू नजर आए। आखिर हो भी क्यों क्योंकि इस जीत का इंतजार आरसीबी फैंस और विराट कोहली को बीते 18 सालों से था। आरसीबी इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे जीत नहीं मिल सकी थी। इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल का टिकट पक्का किया था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में जीत का स्वाद आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में 2025 में चखा।
क्या रहा मैच का हाल?
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 18 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट का विकेट गिरा। फिर मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के बीच 38 रन की साझेदारी हुई और 56 रन पर मयंक अग्रवाल के रूप में आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा।
इसके बाद नियमित अंतराल पर आरसीबी के विकेट गिरते रहे। आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन कोहली के बल्ले से निकले। कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, कोहली की धीमी गति से खेली गई इस पारी को लेकर उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा।
कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 26, लिविंगस्टोन ने 25, मयंक अग्रवाल और जीतेश शर्मा ने 24-24 रनों की पारी खेली। वहीं, पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह व जेमिसन ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, अजमतुल्लाह, विजयकुमार वैशाख और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
पंजाब की शुरुआत रही अच्छी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहला विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा। पहले विकेट के रूप में युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या आउट हुए। आर्या के बल्ले से 24 रन निकले। इस दौरान आर्या ने चार चौके लगाए। वहीं, दूसरा विकेट 72 रन के स्कोर पर प्रभसिमरन के रूप में गिरा। प्रभसिमरन ने 26 रनों की पारी खेली। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 2 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए। अय्यर ने भले ही क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली हो लेकिन आरसीबी के खिलाफ इस सीजन में उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला।
अय्यर के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और मैच उनके हाथ से फिसलता रहा। हालांकि, जोश इंग्लिस ने 39 रनों की पारी खेली। इंग्लिस ने इस दौरान चार छक्के भी जड़े। वहीं, मैच में काफी पीछे दिखाई दे रही पंजाब किंग्स की आखिरी उम्मीद बने शशांक सिंह। शशांक आखिरी ओवर तक टिके रहे और आरसीबी के खिलाड़ियों की धड़कनें आखिरी गेंद तक बढ़ाते रहे। शशांक ने 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान शशांक ने छह छक्के और तीन चौके जड़े।
आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, यश दयाल, हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला। आरसीबी के सभी गेंदबाजों खासकर क्रुणाल पंड्या और यश दयाल ने नपी-तुली गेंदबाजी कराई और पंजाब पर दबाव बनाए रखा। हालांकि हेजलवुड थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 54 रन खर्चे।