चीनी हैकरों पर अमेरिका, भारत की जासूसी के आरोप में, 87 करोड़ का जुर्माना

Photo Credit : आईएएनएस

अमेरिका ने 10 चीनी हैकरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी एजेंसियों और अन्य देशों की जासूसी की है।

इन आरोपों के तहत, अमेरिका ने चीनी कंपनी एनसन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, जिसे आई-सून के नाम से भी जाना जाता है, पर 87 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

Photo Credit : आईएएनएस

आरोपों के अनुसार, हैकरों ने अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया, भारत और इंडोनेशिया से डेटा चुराया है और यह कार्यवाई एक जासूसी अभियान के जवाब में की गई है।

अभियोग के अनुसार, आई-सून ने चीनी इंटेलिजेंस एजेंसी से हर ईमेल के इन्बॉक्स को हैक करने के लिए 10 हजार डॉलर से लेकर 75 हजार डॉलर तक की राशि ली है।

इस मामले में, चीनी दूतावास ने विरोध जताया है और कहा है कि वह चीनी कंपनियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

Photo Credit : grok

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने भी शंघाई हेईयिंग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, क्योंकि इस पर चुराए गए डेटा को बेचने का आरोप है।

Photo Credit : X

इस पूरे घटनाक्रम ने अमेरिका और चीन के बीच साइबर जासूसी को लेकर तनाव को और बढ़ा दिया है।

Photo Credit : आईएएनएस

चीनी कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंधों का उद्देश्य जासूसी गतिविधियों पर अंकुश लगाना और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।