Friday, October 17, 2025
Homeभारतपटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले बढ़...

पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनाव से पहले बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बिहटा-सरमेरा राज्य हाइवे पर सुरेंद्र केवट के खेत के पास हुई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और केवट पर गोली चला दी। इससे कुछ दिन पहले राजधानी में ही कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

52 वर्षीय सुरेंद्र पर बाइक सवार हमलावरों ने चार गोलियां दागीं। सुरेंद्र शेखपुरा गांव के रहने वाले थे जो पीपरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। गोली लगने के बाद सुरेंद्र को पटना एम्स ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

खेत में पंप बंद करने गए सुरेंद्र केवट

अधिकारियों के मुताबिक, केवट डिनर के बाद बिहटा-सरमेरा हाइवे के पास अपने खेत में सिंचाई के लिए चर रहा पंप बंद करने गए थे। लौटते वक्त दो बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने केवट पर बहुत पास से गोलियां चलाईं और फिर भाग गए। स्टेशन हाउस ऑफिसर आर के पाल ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शव को पोस्टमार्टम परीक्षण के लिए भेजा गया है और पुलिस आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही अधिकारी संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

सुरेंद्र केवट स्थानीय स्तर पर एक पशुचिकित्सक और किसान के रूप में जाने जाते थे। वह पुनपुन प्रखंड में भाजपा के पदाधिकारी थे। पार्टी में भले ही उनका कोई औपचारिक पद नहीं था लेकिन वह राजनैतिक रूप से सक्रिय थे। 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस घटना से करीब एक सप्ताह पहले पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, हाल ही में मोतिहारी जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए विवाद में अजय यादव की मौत हो गई थी। 

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। आरजेडी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा “और अब भाजपा नेता की पटना में गोली मारकर हत्या! क्या कहें और किससे कहें? क्या एनडीए सरकार में कोई भी सच सुनने या अपनी गलतियां मानने के लिए तैयार है? “

उन्होंने आगे नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा “CM के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन BJP के दो-दो नकारे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी का कोई बयान नहीं? #Crime #Bihar”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा