Homeसाइंस-टेकसुनीता विलियम्स धरती पर कब वापस लौटेंगी? NASA ने बताया

सुनीता विलियम्स धरती पर कब वापस लौटेंगी? NASA ने बताया

नासा ने रविवार को स्पष्ट किया है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 18 मार्च की शाम को धरती पर वापस लौटेंगे। दोनों ही अंतरिक्ष यात्री बीते नौ महीनों से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं। बीते दिन यानी 16 मार्च को स्पेसएक्स और नासा की टीम स्पेस स्टेशन पहुंची है। 

बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स को अमेरिकी और रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ वापस लाया जाएगा। इन लोगों को स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन से घर लाया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को यह क्रू आई.एस.एस पर पहुंचा था। 

दोनों ही अंतरिक्ष यात्री बीते साल जून में बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से स्पेस पर गए थे। अंतरिक्षयान की यह पहली यात्रा थी। ऐसे में कुछ तकनीकी खामियों के चलते यान प्रभावित हो गया था और यात्रियों की धरती पर वापसी नहीं हो पाई। 

नासा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने अंतरिक्षयात्रियों के फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने का अनुमानित समय मंगलवार शाम पांच बजकर 57 मिनट है। यह फ्लोरिडा के समयानुसार है। वहीं, भारतीय समयानुसार यह 19 मार्च की सुबह करीब साढ़े तीन बजे का समय होगा। 

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का लक्ष्य अंतरिक्ष स्टेशन के चालक दल के सदस्यों को कार्यभार सौंपने के लिए समय प्रदान करेगा। 

नासा करेगा लाइव प्रसारण 

नासा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह स्पेसएक्स क्रू-9 की धरती पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। 

नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोसकोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव ड्रैगन कैप्सूल से वापसी करेंगे। नासा ने यह भी कहा कि यह यात्रा विलमोर और विलियम्स के लिए एक कठिन परीक्षा का अंत होगी। यह यात्रा सिर्फ एक दिन की थी लेकिन दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को नौ महीने लग गए।

इतने दिनों तक परिवार से दूर रहने और अप्रत्याशित अवधि तक रुकने से चिंता का विषय बन गया था। इस अप्रत्याशित विस्तार के कारण उन्हें अतिरिक्त कपड़े और व्यक्तिगत देखभाल की आपूर्ति पूरी करनी पड़ी। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version