नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 541 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 24 जून से शुरू हुए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई है। ऐसे में अगर बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है।
इस एग्जाम का पहला चरण जुलाई के तीसरे और चौथे सप्ताह में होने की संभावना है। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा सितंबर 2025 में प्रस्तावित है।
किस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। वहीं, आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें - प्रसार भारती में इंटर्नशिप का मौका
एसबीआई की इस भर्ती में 541 पद हैं जिनमें से 500 रेगुलर पोस्ट हैं और 41 बैकलॉग के पद हैं। अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं। इसके तहत अनारक्षित श्रेणी में 203 पद हैं। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 135 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 50 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 80 पद, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 73 पद हैं।
क्या है योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क जीरो रखा गया है।
यह भी पढ़ें - SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/sbipomay25/ लिंक पर जाकर आवेदन करें।