लखनऊः संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सिंग ऑफिसर और नॉन टीचिंग के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 1,479 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन 18 जून से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई है। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 18 जून तय की गई है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित पीजीआई द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें। ऐसे में अगर मेडिकल क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है।
किस पद के लिए कितनी भर्ती और क्या है योग्यता?
नर्सिंग ऑफिसर- इस पद के लिए सर्वाधिक 1200 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी/एमएससी नर्सिंग के साथ नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी मांगा गया है। इसके अलावा जीएनएम डिप्लोमा के साथ 2 साल का अनुभव रखने वाले लोग भी आवेदन कर सकेंगे।
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-II - इस पद के लिए 43 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है।
स्टेनोग्राफर- इस पद के लिए 64 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही हिंदी या अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से स्टेनोग्राफी की स्पीड भी मांगी गई है और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या फिर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है।
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट - इसके लिए कुल 32 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही ड्राफ्टिंग और नोटिंग भी आनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है। वहीं, इसमें एक साल का अनुभव भी मांगा गया है।
ओटी असिस्टेंट (बैकलॉग) - इस पद के लिए कुल 84 पदों पर खाली हैं। इसके लिए बीएससी एनीस्थीशिया और ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट की डिग्री मांगी गई है।
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर - इस पद के लिए 6 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम की डिग्री मांगी गई है। इसमें 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके साथ ही अकाउंटिंग का कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
टेक्निकल ऑफिसर - इस पद के लिए एक रिक्ति है। इस पद हेतु आवेदन करने के लिए बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही रेडियो/टेलीविजन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट - इस पद के लिए सात पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लाइफ साइंसेज में बी.एससी की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही मेडिकल रेडियोएशन और आइसोटोप यानी DMRIT का एक साल का डिप्लोमा अनिवार्य है।
स्टोरकीपर - इस पद के लिए 22 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रुजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही मैटेरियल मैनेजमेंट और कंप्यूट का ज्ञान भी अनिवार्य है।
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर - इस पद के लिए 2 पद पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री मांगी गई है।
CSSD असिस्टेंट - इसके लिए 20 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए योग्यता साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही CSSD का तीन साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
ड्राफ्ट्समैन - इस पद के लिए एक पद पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। इसके साथ ही सिविल ड्राफ्टमैनशिप में डिप्लोमा के साथ एक साल का अनुभव भी मांगा गया है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इसके लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,180 रुपये तय किया गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये तय किया गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से भर सकेंगे।
ऐसे में इस भर्ती के किसी पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.tcsion.com/per/g06/pub/31538/ASM/WebPortal/36/index.html पर विजिट करें।