Homeभारतजगन्नाथ रथ यात्रा में गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़, तीन की...

जगन्नाथ रथ यात्रा में गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़, तीन की मौत; कई घायल

पुरीः ओडिशा के पुरी में रविवार सुबह गुडिंचा मंदिर के पास सरधाबली में भगदड़ हो गई। इस भगदड़ में तीन लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। पुरी में इन दिनों जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है।

यह घटना शहर में वार्षिक रथ यात्रा के दौरान हुई है जिसमें देशभर से लाखों लोग भाग लेते हैं। यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई जब मंदिर के पास सैकड़ों की संख्या में भक्त जुटे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई को जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस ने बताया कि घटना करीब चार बजे के करीब हुई। सुबह मंदिर के बाहर भारी संख्या में भक्त जुट रहे हैं। 

घायल लोगों को पास के अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मारे गए तीन लोगों की पहचान बसंती साहू, प्रेमकांत मोहंटी और पार्वती दास के रूप में हुई। इस घटना की जांच की जा रही है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के हवाले से लिखा मंदिर के पास स्थिति तब और बिगड़ गई जब लकड़ी से लदे दो ट्रकों ने भीड़ में घुसने का प्रयास किया। 

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना पर संवेदना व्यक्त की और उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है, उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

भगदड़ की अन्य घटनाएं

इस घटना के बाद एक बार फिर से धार्मिक आयोजनों और भीड़ प्रबंधन को लेकर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। इसी साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान भगदड़ हो गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस भगदड़ में 30 से अधिक लोग मारे गए थे। 

इसी तरह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान भगदड़ मच गई और करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी। 

इसी साल जनवरी में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टोकन वितरण की लाइन में भगदड़ मच गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।

इसी महीने तीन जून को आरसीबी ने आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता और अगले दिन यानी चार जून को बेंगलुरु में सम्मान समारोह के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। 

ऐसे ही हाथरस जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें 121 लोगों की मौत हुई थी।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version