Homeखेलकूदआईपीएल 2025: बैट चेक में पास नहीं हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स के...

आईपीएल 2025: बैट चेक में पास नहीं हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दो खिलाड़ियों का बल्ला

मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सुनील नारायण और एनरिख नॉर्खिए के बल्ले, बैट चेक में फेल हो गए। 

सलामी बल्लेबाज नारायण के बल्ले को केकेआर की पारी शुरू होने से पहले ही रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद द्वारा डगआउट में ही चेक किया गया। इस दौरान नारायण के साथ-साथ अंगकृष रघुवंशी भी खड़े थे। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। नारायण के बल्ले का सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार नहीं कर सका।

नारायण इस दौरान खालिद से बातचीत करते नजर आए और रघुवंशी का बल्ला भी गौर से देखा। रघुवंशी का बल्ला इस चेकिंग के दौरान पास हो गया। पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नारायण ने अपनी पारी में एक चौके की मदद से चार गेंदों में पांच रन बनाए। वहीं रघुवंशी केकेआर की तरफ से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।

एनरिख नॉर्खिए का बल्ला भी टेस्ट में फेल

केकेआर के चेज के दौरान एक समय वे आठ ओवर में 64 रन पर दो विकेट के स्कोर के साथ बहुत मजबूत दिख रहे थे। लेकिन इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और नॉर्खिए अंतिम बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन वह जिस बल्ले के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उसे वापिस भेज दिया गया क्योंकि टीवी कॉमेंटेटर्स के अनुसार अंपायर्स मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार के बैट चेक में उनका बल्ला फेल हो गया।

यह घटना 16वें ओवर के दौरान हुई और इस दौरान खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद सब्सिट्यूट रहमानउल्लाह गुरबाज नॉर्खिए के लिए अतिरिक्त बल्ले लेकर आए। यह बल्ला, बैट टेस्ट में पास हो गया। हालांकि नॉर्खिए को इस बल्ले से एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला क्योंकि स्ट्राइक पर खड़े आंद्रे रसेल अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।

इससे पहले रविवार को हुए दोनों मैचों के दौरान कई बल्लेबाजों के बैट चेक किए गए थे। नियमों के अनुसार किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी और मोटाई 6.7 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि बल्लों के किनारे की चौड़ाई 4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्लों की लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version