नई दिल्लीः हरियाणा पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार करने के बाद बताया है कि वह अकेली नहीं जो पाकिस्तानी गुर्गों को संवेदनशील जानकारी साझा करती थी। उसके साथ और भी लोग थे जो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ संपर्क में थे। 

पुलिस के मुताबिक, ज्योति कथित तौर पर अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ संपर्क में थी। इनमें से कुछ का संपर्क पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों के साथ होने की संभावना है। 

इस बाबत हिसार जिले के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा "वे उसे एक परिसंपत्ति के रूप में विकसित कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा कि "वह यूट्यूब के अन्य इंफ्लुएंशर्स के साथ संपर्क में थी और वे भी पाकिस्तान खुफिया गुर्गों के साथ में संपर्क में थे। वह प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती रहती थी... हम जांच कर रहे हैं क्योंकि हमें ऐसी सूचना मिली है कि और लोग भी उसके साथ शामिल हो सकते हैं।"

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? 

ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर हैं। वह ट्रैवल विद जो नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी उसके एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है। 

अधिकारियों ने कहा कि उसकी लगातार अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं जिनमें पाकिस्तान और चीन की यात्रा भी शामिल है। उसके द्वारा कमाए गए धन से मेल नहीं खाती है। हिसार जिले के पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि वह हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों के संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि हमें खुफिया एजेंसियों की तरफ से इनपुट मिले और हमने उसे गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें- यूट्यूबर ज्योति समेत जासूसी के आरोप में छह गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच अब ओडिशा तक पहुंच चुकी है जहां पुरी की एक यूट्यूबर जांच के दायरे में है। ज्योति ओडिशा भी सितंबर में तीन बार गई थी। ज्योति की पुरी यात्रा के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल का कहना है कि हम उसकी यात्रा के उद्देश्यों की पड़ताल कर रहे हैं और यह भी देखेंगे कि वह कहां रुकी थी, किससे मिली थी और किसी संभावित शक के दायरे में आने वाली गतिविधियों में शामिल थी।

पुरी यूट्यूबर के पिता ने क्या बताया?

वहीं, पुरी की यूट्यूबर के पिता ने इस बात की पुष्टि की है कि ज्योति और उसकी बेटी दोस्त हैं। उन्होंने बताया "मेरी बेटी ज्योति के संपर्क में आई क्योंकि दोनों यूट्यूबर हैं... क्योंकि यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए जांच की जानी चाहिए। हम पुलिस का सहयोग करेंगे।"

यह भी पढ़ें- कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

पुरी की महिला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा जिसमें कहा कि ज्योति मेरी दोस्त थी और मैं उससे यूट्यूब के माध्यम से ही संपर्क में आई थी। मुझे उसके ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने आगे लिखा कि मैं उसके साथ संपर्क में नहीं रहती यदि मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। 

उसने आगे लिखा "यदि कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं सहयोग करूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद। "

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले में अब ज्योति के वित्तीय और डिजिटल खातों की जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता चल सके। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को इस संबंध में ज्योति समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा हरियाणा का छात्र गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं। इसी क्रम में पुलिस कई जगह शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है। उसके नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में दानिश के साथ अच्छे संबंध हैं और वह ज्योति के लिए वीजा मुहैया कराता था। 

इसी महीने की 15 तारीख को भारत ने उसे अवांछित घोषित करते हुए 24 घंटों के भीतर देश छोड़ने को कहा था।