नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क पर भी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला नाम सामने आया है। हरियाणा के हिसार में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ट्रैवल ब्लॉग बनाती हैं और उनके यूट्यूब पर करीब तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसके अलावा ज्योति के इंस्टाग्राम पर भी एक लाख 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारियां मुहैया कराने का आरोप है। पुलिस ने ज्योति के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 तथा बीएनएस की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया है। ज्योति को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
ज्योति मल्होत्रा पर क्या आरोप हैं?
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार यूट्यूबर ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थी। अधिकारियों ने बताया कि उसने कथित तौर पर ऐसी जानकारियां भी बताईं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित रूप से हानिकारक हो सकती हैं।
ज्योति तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है और उसने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर अपनी इन यात्राओं के वीडियो भी पोस्ट किए हैं।
पुलिस के अनुसार, वह 2023 में एक यात्रा के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी। उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके हैंडलर की भूमिका निभाई और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से उसका परिचय कराया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि वह 2023 में पाकिस्तान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी। वह उस साल दो बार पाकिस्तान गई और राणा शाहबाज, शाकिर और अली एहवान जैसे गुर्गों से मिली। अधिकारियों के किसी भी संदेह से बचने के लिए उसने उनके नंबरों को 'जट रंधावा' जैसे झूठे नामों से सेव किया था।
पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश
अधिकारियों के अनुसार ज्योति एक पाकिस्तान ऑपरेटिव के साथ बाली और इंडोनेशिया भी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि यूट्यूबर ज्योति एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी, जो हरियाणा और पंजाब में फैले हुए हैं। इस प्रक्रिया में, पुलिस ने पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के अनुसार मल्होत्रा ने खुद को एक मात्र ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश किया, जो केवल यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती थी। हालाँकि, इस आड़ में, उसने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को सकारात्मक रूप में पेश किया और उस देश से भारत की धरती पर फैले आतंकवाद जैसे विषयों को नजरअंदाज किया।
ज्योति ने ऐसा करके कथित तौर पर अपने दर्शकों के दिमाग को प्रभावित करने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर का उसके पाकिस्तानी हैंडलर भारत में अपना प्रचार चलाने के लिए पूरा इस्तेमाल करते थे।
ज्योति तक कैसे पहुंची सुरक्षा एजेंसियां?
ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला नामक महिला से पूछताछ के बाद हुई, जिसमें जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन, यूट्यूबर ज्योति समेत छह को किया गिरफ्तार
डीएसपी कमलजीत ने बताया, 'कल (शुक्रवार को) हमें मिली सूचना के आधार पर हमने हरीश कुमार की बेटी ज्योति को ऑफिशियलसीक्रेटएक्ट और बीएनएस की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया है। उसका मोबाइल और लैपटॉप बरामद होने के बाद कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं। हमने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है। आगे की जांच जारी है। वह लगातार एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में थी।'
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति पिछले दो वर्षों में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, और यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं। जांच में पता चला कि दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई थीं।
पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति ने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से मुलाकात की। भारत लौटने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया।
पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला और उसके साथी यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया। गजाला ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसका काम दानिश से पैसे लेकर जासूसों तक पहुंचाना था, जबकि यामीन भी दानिश के संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने न केवल गोपनीय सूचनाएं लीक कीं, बल्कि आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ प्रचार भी किया। उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो में संदिग्ध कंटेंट की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अब ज्योति के बैंक खातों, यात्रा विवरण और उनके संपर्क में रहे लोगों की गहन जांच करेगी। इसके साथ ही, अन्य संदिग्धों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा में छापेमारी तेज कर दी गई है।