दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और रेलवे को क्यों लगाई फटकार?

Photo Credit : आईएएनएस

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और रेलवे को फटकार लगाई है क्योंकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बावजूद टिकटों की बिक्री जारी रही।

Photo Credit : आईएएनएस

इस भगदड़ में 18 लोगों की मृत्यु हो गई थी, और कोर्ट ने सवाल किया कि एक कोच में बैठ सकने वाले यात्रियों की संख्या से अधिक टिकट क्यों बेचे गए।

Photo Credit : IANS

कोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सुरक्षा उपायों की मांग की, जिसमें रेलवे अधिनियम की धारा लागू करने पर जोर दिया गया।

Photo Credit : आईएएनएस

रेलवे अधिनियम की धारा-147 के अनुसार, रेलवे की संपत्ति का दुरुपयोग करने पर छह महीने की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है।

Photo Credit : आईएएनएस

मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय ने कहा कि अगर मौजूदा कानूनों को सही तरीके से लागू किया जाता, तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था।

Photo Credit : आईएएनएस

रेलवे की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि रेलवे बोर्ड इस परिस्थिति के सभी पहलुओं पर गौर करेगा।

Photo Credit : आईएएनएस

भगदड़ का मुख्य कारण स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ बताया गया, जहां प्रति घंटे 1500 टिकट बेचे गए थे।

Photo Credit : आईएएनएस

मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी, और कोर्ट ने केंद्र और रेलवे से जवाब मांगा है।