उत्तर प्रदेशः सरकारी शिक्षक ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या, क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद सरकारी स्कूल के टीचर ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी उसी गांव का रहने वाला था।

up head constable shot dead by government teacher in baghpat dispute over cricket match

उत्तर प्रदेश में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या Photograph: (बोले भारत डेस्क)

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने हेड कांस्टेबल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी शिक्षक को पुलिस के साथ हुई संक्षिप्त मुठभेड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह घटना बागपत जिले के सुन्हेडा गांव में हुई। पीड़ित की पहचान हेड कांस्टेबल अजय पंवार के रूप में हुई है। अजय पंवार सहारनपुर में पोस्टेड थे और महीने भर की छुट्टी पर अपने पैतृक गांव पहुंचे थे।

क्रिकेट मैच के दौरान हुआ झगड़ा

इंडिया टुडे ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि आरोपी मोहित उसी गांव का रहने वाला है और क्रिकेट मैच के दौरान कुछ दिनों पहले उसका अजय के साथ झगड़ा हो गया था। सोमवार शाम को अजय और मोहित के बीच एक बार फिर से तीखी बहस हुई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मोहित ने कथित तौर पर गोली चला दी और अजय की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद बागपत जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहित को पास के ही एक गांव के खेत में पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

यहां पर पूछताछ के दौरान मोहित ने कथित तौर पर पुलिस पर भी गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में मोहित के पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया।

घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article