पाकिस्तान के लिए जासूसी और ISI से संबंध के आरोप में यूपी का बिजनेसमैन गिरफ्तार

एसटीएफ के अनुसार शहजाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान में अपने आकाओं को दे रहा था। एसटीएफ के अनुसार शहजाद पिछले कुछ सालों में कई बार पाकिस्तान गया था।

Shahjad UP Man

Photograph: (IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शहजाद नाम के इस व्यक्ति को सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में मिली जानकारी के बाद हिरासत में लिया गया।

एसटीएफ के अनुसार शहजाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान में अपने आकाओं को दे रहा था। एसटीएफ के अनुसार शहजाद पिछले कुछ सालों में कई बार पाकिस्तान गया था और कथित तौर पर सीमा पार से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी भी कर रहा था। एसटीएफ ने बताया है कि शहजाद अभी लखनऊ के एसटीएफ पुलिस स्टेशन में जासूसी से संबंधित धाराओं के तहत बंद है।

शहजाद कई बार गया था पाकिस्तान, पत्नी ने माना

इस बीच न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार चैनल से बात करते हुए शहजाद की पत्नी रजिया ने स्वीकार किया कि वह कई मौकों पर पाकिस्तान गया था। हालांकि, पत्नी ने यह भी कहा कि यह यात्राएं महिलाओं के सूट के लिए कपड़े खरीदने के लिए थी। रजिया के अनुसार, उनके पति शहजाद कई बार लाहौर जा चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार शहजाद के आईएसआई एजेंटों से करीबी संपर्क की बातें भी सामने आई हैं और वह उनसे लगातार संपर्क में रहता है। यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बताया कि उसने भारत की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी आईएसआई एजेंटों के साथ साझा की।

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह भारत में आईएसआई एजेंट को भारतीय SIM कार्ड मुहैया कराने में मदद करता था। साथ ही इलाके में अन्य लोगों को भी आईएसआई से जोड़ने की कोशिश में जुटा हुआ था। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार शहजाद रामपुर जिले और यूपी के अन्य जगहों से लोगों को आईएसआई के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भेजने में मदद करता था।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई हैं कई गिरफ्तारियां

आईएसआई से उसके संबंधों की पुष्टि होने पर एटीएस लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में यह सबसे ताजा गिरफ्तारी है।

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ऐसे जासूसी के  मामले में कई गिरफ्तारियां की गई हैं। इसमें स्थानीय लोगों से लेकर यूट्यूबर तक शामिल हैं। पिछले हफ्ते हरियाणा की ट्रैवल यूट्यूब ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला नाम की महिला और उसके एक साथी यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। हरियाणा में एक छात्र देवेंद्र सिंह ढिल्लों को भी गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article