तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात की मौत; पुलिस ने दर्ज किया मामला

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण विस्फोट हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर अग्निशमन और बचाव कर्मी जुटे हुए हैं।

TAMILNADU SIVAKASI FIRE CRACKER FACTORY BLAST SEVEN PEOPLE DEAD AND SEVERAL INJURED

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट Photograph: (सोशल मीडिया- एक्स)

चेन्नईः तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों को पास के विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। यह घटना सुबह करीब 10 बजे घटी। इस घटना में पटाखा फैक्ट्री की इकाई में बने चार कमरे पूरी तरह से नष्ट हो गए। पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक केस दर्ज किया है।

घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दो अन्य लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मारे गए लोगों की संख्या 7 हो गई।

अग्निशमन और बचाव कर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पुलिस ने एक केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, पूछताछ के लिए इकाई के फोरमैन को हिरासत में लिया गया है।

फैक्ट्री के बाहर दिखा धुएं का गुबार

विस्फोट होने के बाद फैक्ट्री से धुएं का गुबार ऊपर उठता दिखाई दिया और फैक्ट्री के अंदर से पटाखों की आवाजें आती रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। फैक्ट्री के अंदर बचाव अभियान जारी है। 

शिवकाशी को भारत की पटाखा राजधानी कहा जाता है। यहां बड़े पैमाने पर पटाखे बनाए जाते हैं और देशभर में भेजे जाते हैं। इसके साथ ही यह माचिक और छपाई उद्योग का भी प्रमुख केंद्र है। विरुधुनगर जिला का यह पूरा इलाका जहां चिन्नाकामनपट्टी है, यहां पर इन उद्योगों की भरमार है।

तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट

इससे पहले 30 जून को तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। इसमें अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं। यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसमें आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, शुरुआत में मृतकों की संख्या कम थी लेकिन बचाव अभियान के दौरान यह संख्या बढ़ती गई। 

यहां पर बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन की टीमें और स्थानीय पुलिस की टीमें जुटी हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 

इस घटना पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article