अमृतसरः भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर में बुधवार रात ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई। दरअसल रात को अमृतसर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और आसमान में रोशनी चमकती दिखाई दी। इसके बाद बिजली चली गई।
इसके बाद सुबह शहर के बाहरी इलाकों में जेठूलाल, माखन विंडी और पंधार के खेतों में मिसाइल का मलबा बरामद किया गया।
ग्रामीणों में मच गई अफरातफरी
इस बाबत हिंदुस्तान टाइम्स ने एक ग्रामीण के हवाले से लिखा " चारों तरफ अफरातफरी मच गई। विस्फोट के बाद मिसाइल का एक हिस्सा जेठूलाल के खेत में गिर गया जबकि मलबा घरों में भी बिखरा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची और मलबा हटा लिया।"
वहीं माखन विंडी में भी मिसाइल का एक भाग मिला जो कि जेठूलाल गांव के पास स्थित है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सेना के जवान पर घटनास्थल पर पहुंचे।
यह घटना रात एक से दो बजे के बीच हुई। इस दौरान हुए धमाकों से लोग चौंक गए और जब वे देखने के लिए निकले कि क्या हुआ है तो उन्हें तेज रोशनी दिखाई दी।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, आसपास की इमारतों की छत पर धातुओं के टुकड़े पाए गए। वहीं, मजीठा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पंधेर गांव के पास से एक अन्य वस्तु बरामद हुई।
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में अमृतसर पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम देखने आए हैं कि यह क्या है। उनके मुताबिक, यह एक छोटा सी मिसाइल है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।
Amritsar, Punjab: Police officer Harjit Singh says, "We came to the spot to examine what this object is. It looks like a small missile. Senior officials will be called, and they will inspect and determine what it is..." https://t.co/ymn25YgKN1 pic.twitter.com/JrT6MsikCy
— IANS (@ians_india) May 8, 2025
6 और 7 मई की रात को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए स्ट्राइक की गई थी। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। भारत ने इस ऑपरेशन को कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया था।
इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए थे। इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गोलीबारी जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अमृतसर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं।