पीएम मोदी और ट्रंप के बीच किन बातों पर होगी चर्चा ?

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का कार्यक्रम है, जो व्हाइट हाउस में होगी।

Photo Credit : आईएएनएस

इस यात्रा से पहले मोदी ने फ्रांस में एआई एक्शन समिट में सह-अध्यक्षता की और वहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की।

Photo Credit : IANS

ट्रंप के पुनः राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी चौथे विदेशी नेता हैं, जो उनसे मिलेंगे। इससे पहले इजराइल, जापान और जॉर्डन के नेता उनसे मिल चुके हैं।

अमेरिका ने हाल ही में भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान से वापस भेजा है, जो दोनों नेताओं के बीच चर्चा का एक प्रमुख मुद्दा होने की उम्मीद है।

भारत ने अमेरिका की मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन पर टैरिफ घटाने का ऐलान किया है, जिससे दोनों देशों के बीच टैरिफ पर वार्ता संभव है।

Photo Credit : आईएएनएस

ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में चीन को रणनीतिक खतरा बताया था और क्वाड समूह को पुनर्जीवित किया था, जिसमें भारत भी शामिल है।

Photo Credit : x

ट्रंप ने भारत को 'टैरिफ किंग' कहा था और कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे भारत-अमेरिका वार्ता में टैरिफ के मुद्दे पर चर्चा की संभावना है।

भारत इस वार्ता में यह भी बताना चाहेगा कि वह अमेरिका के लिए एक बड़ा बाजार है और टैरिफ किंग नहीं है।

Photo Credit : आईएएनएस