पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में निलंबित हुआ पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट भारत में निलंबित कर दिया गया। इससे पहले सीसीएस की बैठक में 1960 में हुई सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से रोक दिया गया।

pakistan government x account suspended in india after pahalgam terror attack

भारत में बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट Photograph: (bole bharat desk)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवा को सीसीएस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए। इसमें सिंधु जल संधि पर अस्थायी रोक, पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा पर रोक, अटारी बॉर्डर को बंद किया गया है।

वहीं, गुरुवार को भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक अकाउंड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निलंबित कर दिया गया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इलेक्ट्रानिक्स एंड आईटी मंत्रालय द्वारा इसकी मांग की गई थी।

26 पर्यटकों ने गंवाई जान

22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने जान गंवाई। इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। वहीं, पीएम मोदी दो दिनों की सऊदी अरब यात्रा पर थे। घटना के बाद अपना दौरा बीच में ही छोड़कर आना पड़ा।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए। इसमें 1960 में हुई सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। इसके साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद किया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है और सार्क वीजा के तहत दी गई छूट भी बंद की गई है। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को पूर्व में दिए गए वीजा भी रद्द माने जाएंगे। 

इस घटना के लिए अब तक पांच आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है जिसमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक थे और दो कश्मीरी हैं। अधिकारियों द्वारा तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए गए हैं, इनकी सूचना देने वाले को 20-20 लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की गई है। 

वहीं, खुफिया एजेंसियों की जानकारी के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पूरी संभावना है। सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षित ठिकानों पर हमलावरों के डिजिटल पदचिन्हों का पता लगाया है। 

जानकारी के मुताबिक, एक रिमोट कंट्रोल रूम की भी जानकारी सामने आई है। ऐसा ही एक रिमोट कंट्रोल रूम 26/11 में हुए मुंबई हमलों में भी इस्तेमाल किया गया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article