'ऑपरेशन सिंदूर महादेव को समर्पित', पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर वाराणसी में बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है।'

Narendra modi 23388

Photograph: (IANS)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बनौली में जनसभा स्थल के मंच से उन्होंने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार जताया। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित कर रहे हैं। 

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा। तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे।'

'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव को समर्पित'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।'

इससे पहले पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत काशी के हर परिवार को प्रणाम कर की। नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव के साथ संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा- सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हय। हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हईं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की। इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया। योगी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है। पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है।'

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

पीएम मोदी ने वाराणसी में 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 20वीं किस्त जारी करते हुए पहले की सरकारों पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर एक घोषणा का पूरा होना भी मुश्किल होता था, लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। 'पीएम-किसान सम्मान निधि' हमारी सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है। 

वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब 2019 में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई, तब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल अफवाहें फैला रहे थे। 
उन्होंने कहा, 'यह दल लोगों को गुमराह कर रहे थे और किसानों को उलझन में डाल रहे थे। कोई कहता था कि यह (पीएम मोदी) भले योजना लाए, लेकिन जैसे ही 2019 का चुनाव जाएगा, यह सब बंद हो जाएगा। यही नहीं, पीएम मोदी ने जो पैसा जमा किया है, वह भी वापस निकाल लेंगे।'

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'यही देश का दुर्भाग्य है कि गर्त में डूबे विरोधी मानसिकता वाले लोग ऐसी झूठी सच्चाई को लेकर जी रहे हैं। यह सिर्फ किसानों और देश के लोगों से झूठ बोल सकते हैं। क्या इतने सालों में एक भी किसान सम्मान निधि की किस्त बंद हुई? आज तक किसान सम्मान निधि की किस्त बिना ब्रेक जारी है और पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही किसानों को 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं।'

सपा वाले आंकड़ा सुन अपनी साइकिल लेकर भाग जाएंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने 'फसल बीमा योजना' का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीमा के माध्यम से अब तक पौने 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। इसी बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी वाले आंकड़ा सुनकर ही साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में 2200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसी कार्यक्रम स्थल से उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article