ग्रेटर नोएडाः निक्की के परिवार के लोगों से मिलीं यूपी महिला आयोग की सदस्य, निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

निक्की हत्याकांड में पीड़ित परिजनों से यूपी महिला आयोग की सदस्य मिलने पहुंची और मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए सजा सुनाई जाएगी।

NIKKI MURDER CASE UP WOMEN COMMISSION MEMBER MEET FAMILY AND ASSURE FOR FAIR INVESTIGATION

निक्की के परिवारीजन से यूपी महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात Photograph: (आईएएनएस)

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं। मीनाक्षी भराला ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह से भी बात की और परिवार को भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

महिला आयोग की सदस्य ने क्या कहा?

मीनाक्षी भराला ने कहा कि निक्की की मौत ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती थी। रील बनाना, बुटीक या स्टूडियो चलाना, उसका सपना था। इसमें गलत क्या था? किसी भी लड़की की आजादी छीनने का हक किसी को नहीं है। यह दुखद है कि ऐसी इच्छाओं के लिए उसे हिंसा का सामना करना पड़ा।

उन्होंने समाज में बढ़ते दहेज प्रथा पर भी चिंता जताई और कहा कि उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज शादियों में 4-5 करोड़ तक खर्च होने लगे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। दहेज तभी खत्म होगा, जब समाज मिलकर ठान ले कि न दहेज लेंगे और न देंगे।

आधुनिक जीवनशैली को बताया पारिवारिक कलह की वज

डॉ. भराला ने मोबाइल फोन और आधुनिक जीवनशैली को भी पारिवारिक कलह और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि घर में बातचीत की कमी के चलते लोग अकेले पड़ जाते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं।

इस दौरान निक्की की बहन कंचन ने आयोग सदस्य को बताया कि समाज के डर से ही वे लोग बार-बार ससुराल लौटते रहे और पुलिस को भी सूचना नहीं दी। उसने आरोप लगाया कि घटना के दिन निक्की कपड़े प्रेस करने के लिए ऊपर गई थी, तभी आरोपी विपिन ने सीढ़ियों पर खड़े होकर उसे आग लगा दी।

मीनाक्षी भराला ने बताया कि पुलिस मामले में तेजी से जांच कर रही है और तीन से चार दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश में अब दूसरी निक्की नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर खड़ा होना होगा।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article