Mumbai rains: महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे व रायगढ़ जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें सोमवार और मंगलवार को अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश को देखते हुए, मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।

मुंबई में कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अंधेरी सबवे और लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे क्षेत्रों में जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है। विले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

 उधर, माटुंगा में भी हालात खराब दिखे। बाढ़ के बढ़ते पानी के बीच एक बस में स्कूली बच्चे और कर्मचारी फँस गए। बस से सभी पहिए पानी में डूब गए थे। माटुंगा पुलिस ने तत्परात दिखाते हुए तुरंत सभी को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

बारिश का आलम यह है कि शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें 8 से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं। हार्बर लाइन पर पटरियों में पानी भरने और कुर्ला और तिलक नगर स्टेशनों के बीच ट्रैक बदलने वाले बिंदुओं में खराबी के कारण भी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, कोई भी रेल सेवा निलंबित नहीं हुई है, जबकि बेस्ट की बस सेवाओं का मार्ग भी नहीं बदला गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि सोमवार को मुंबई में 6-8 घंटे की अवधि में 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि दिनभर और बारिश होने की संभावना है और शाम को 3 से 4 मीटर ऊंची ज्वार-भाटा लहरें उठ सकती हैं। उन्होंने नागरिकों को सावधानी बरतने और बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की।

उड़ानों पर भी असर

हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है, मुंबई हवाई अड्डे पर नौ उड़ानों को अंतिम लैंडिंग से पहले 'गो-अराउंड' करना पड़ा, जबकि एक उड़ान को सूरत की ओर मोड़ना पड़ा। मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और किसी भी आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 100/112/103 पर संपर्क करें। अकासा एयर और इंडिगो जैसी एयरलाइंस ने भी यात्रियों को समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचने की सलाह दी है।

बारिश के कारण शहर में कई दुर्घटनाएं भी हुईं। रविवार को शॉर्ट सर्किट की छह, पेड़ गिरने की 19 और दीवार गिरने की दो घटनाएं हुईं, हालांकि इनमें कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन शनिवार को विक्रोली के पास हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

नांदेड़ के अलग-अलग गांवों में 200 से अधिक फंसे

वहीं, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। यहां के विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग बाढ़ में फंस गए हैं। जिला प्रशासन ने बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना को बुलाया है। नांदेड़ के कलेक्टर राहुल कर्डिले ने बताया कि राहत कार्य में 15 सदस्यीय सेना दल को मुखेड क्षेत्र में तैनात किया गया है। बांधों से पानी छोड़ने का काम भी जारी है। उन्होंने पड़ोसी तेलंगाना राज्य के सिंचाई विभाग सचिव से संपर्क कर पोचमपाड़ बांध से पानी छोड़ने के प्रबंधन का अनुरोध भी किया है।

राज्य आपदा मोचन बल ने रविवार को भारी बारिश के दौरान मुखेड़ तालुका के रावनगांव और हसनल गांवों से 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कलेक्टर के अनुसार रावनगांव, हसनल, भासवाड़ी और भिगेली गांवों में 200 से अधिक लोग अभी भी फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो लातूर में तैनात बचाव दलों की सहायता भी ली जा सकती है। गोदावरी बेसिन के किनारे स्थित गांवों को अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडुः ट्रंप के टैरिफ से खतरे में 20 हजार फैक्ट्रियां और 30 लाख नौकरियां

मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए सोमवार और मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। रत्नागिरी जिले के लिए सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सिंधुदुर्ग के लिए सोमवार और मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट है। नांदेड़ जिले के लिए सोमवार और मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग ने मछुआरों से अरब सागर में न जाने की सलाह दी है और नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है।

चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों की सूची प्रकाशित की, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश