मुंबईः मायानगरी मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या देखी गई है। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या अधिक है जबकि इससे यातायात सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा शहर में चलने वाली ट्रेन और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं।
बीते 24 घंटों में मुंबई में 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 58 मिमी और 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश आज सुबह आठ बजे बंद हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने नगर निकाय के अधिकारियों के हवाले से यह सूचना दी है।
रेल और मेट्रो सेवाएं हुई बाधित
शहर में मध्य और पश्चिमी रेलवे में रेल सेवाएं बाधित हुई हैं। कुछ यात्रियों ने दावा किया कि सुबह के व्यस्त समय में पश्चिमी रेलवे की ट्रेनें 20-30 मिनट की देरी से चलीं।
वहीं, घटकोपार-अंधेरी-वर्सोवा लाइन की मेट्रो भी दोपहर में प्रभावित रही क्योंकि आजाद नगर स्टेशन पर प्लास्टिक शीट गिर गई।
SERVICE UPDATE | Metro services are running normally now. Due to heavy winds, a plastic sheet from a nearby construction site flew onto the overhead electrical lines near Azad Nagar Metro station, disrupting train services.
— Mumbai Metro (@MumbaiMetro01) June 16, 2025
मुंबई मेट्रो ने इस बाबत एक्स पर इसकी जानकारी दी। एक्स पर पोस्ट में लिखा "सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण पास के निर्माण स्थल के पास से एक प्लास्टिक उड़कर आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन पर आ गिरी जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।"
इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
भारी बारिश के चलते इंडिगो एयरलाइन्स ने सोमवार को यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की। सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इंडिगो ने लिखा "पूरे मुंबई में भारी बारिश जारी है और शहर के कुछ इलाकों में सड़कों की स्थिति धीमी बनी हुई है। एयरपोर्ट के कुछ रास्तों में जलभराव और कम दृश्यता देखी जा रही है।"
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) June 16, 2025
🌧 Heavy rainfall continues across #Mumbai, and road conditions remain slow in several parts of the city. Waterlogging and low visibility are being reported on some routes to the airport.
If you are travelling today, please allow for extra time and check your…
इंडिगो ने यात्रियों से कहा है कि एयरपोर्ट आने के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें और ऐप पर फ्लाइट का स्टेटस चेक करें। इसी तरह की एडवाइजरी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने भी जारी की है।
IMD ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के चलते 1 जून से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है और 65 लोग घायल हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के कुछ इलाकों और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही आईएमडी ने कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मुंबई, थाणे और पालघर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रायगढ़ जिले में सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार दोपहर 3:31 बजे 4.21 मीटर उच्च ज्वार की उम्मीद है। इसके बाद 3.44 मीटर उच्च ज्वार की उम्मीद है। इसके अलावा रात 9:41 बजे एक और उच्च ज्वार 1.86 मीटर आने की उम्मीद है। इसके बाद सुबह 9:10 मिनट पर 1.33 मीटर का निम्न ज्वार आने की संभावना जताई गई है।
समय से पहले पहुंचा मानसून
गौरतलब है कि इस बार केरल के तट पर मानसून लगभग एक हफ्ते पहले पहुंचा है। आमतौर पर केरल के तटीय इलाकों में मानसून 1 जून के आसपास पहुंचता है लेकिन इस बार मानसून 24 मई को पहुंचा है जो कि 2009 के बाद से पहली बार है। साल 2009 में 23 मई को मानसून केरल के तट पर पहुंचा था।
इस बार तय समय से पहले मानसून आने की वजह से सामान्य से अधिक वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है जो कि कृषि के लिहाज से अच्छी मानी जा रही है। हालांकि, कई जगहों पर प्री मानसून की बारिश से भारी नुकसान हुआ है। दक्षिणी राज्यों खासकर कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जलभराव के वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है और लोगों का भारी नुकसान हुआ है।
इसी तरह पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में भारी बारिश के चलते जलभराव और भूस्खलन की वजह से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई।