अयोध्या: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है । इस सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 17 वे राउंड की गिनती में 41729 वोट से आगे चल रहे हैं। ईवीएम खुलते ही रुझानों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया। वह अब तक के वोटों की गिनती में लगातार बरकरार बना हुआ है।
मिल्कीपुर सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच था। अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है।
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी की गढ़ मानी जा रही थी। वर्ष 2017 और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की लहर के बावजूद सफलता नहीं मिली थी। लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद-अयोध्या सीट पर भाजपा की हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। लगातार इस सीट पर सीएम योगी के दौरे हुए। वह लोगों को यह समझने में सफल रहे हैं कि भाजपा ही मिल्कीपुर के लोगों के सपनों को पूरा कर सकती है।
मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ी तादाद में लोग वोट करने निकले। कुल 3.70 लाख वोटर्स में से 65 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भाजपा कैंडिडेट चंद्रभानु को लगातार बढ़त मिली हुई है। बता दें कि मिल्कीपुर से विधायक रहे सपा नेता अवधेश प्रसाद पिछले साल फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीत गए, जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर बुधवार को मतदान हुआ। समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच यहां कड़ मुकाबला है। दोनों ही दलों के नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप
फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दावा किया है कि 'वोटिंग के दौरान बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई है।' वहीं, ईसीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सपा उम्मीदवार 11 हजार से भी ज्यादा वोटों से भाजपा के चंद्रभानु पासवान से पीछे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "मतगणना चल रही है और मतगणना स्थल पर हमारे एजेंट भी मौजूद हैं। मैंने एजेंट से कहा है कि एक-एक वोट को चेक करना और उसके बाद ही हस्ताक्षर करना। साथ ही यह भी कहा है कि वोटिंग समाप्त होने के बाद जीत का सर्टिफिकेट लेकर आना।"
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि, "भाजपा की बढ़त का कोई सवाल ही नहीं बनता है। अगले दो घंटे में सारी चीजें साफ हो जाएंगी। हमारी पार्टी का आरोप सही है, क्योंकि वोटिंग के दिन बड़े पैमाने पर बेईमानी हुई है। ये बेईमानी चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों ने ही की है। अगर सही तरह से चुनाव होता तो एक लाख वोटों के मार्जिन के साथ जीतते। मगर मुझे उम्मीद है कि सपा जीतेगी, लेकिन मार्जिन थोड़ा कम जरूर होगा।"
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी जोन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ज्ञात हो कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद के जीतने पर यह चुनाव हो रहा है। उनके बेटे को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है।