श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के कुरु क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा से ठीक एक हफ्ते पहले हुई है। 

सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ की जानकारी शेयर की है। सैन्य बलों ने इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन बिहाली' रखा और कहा कि क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है। यह अभियान सैन्य बलों और पुलिस द्वारा चलाया गया है। 

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। एक्स पर किए पोस्ट में लिखा " ऑपरेशन बिहाली। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा #बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। #आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है। #ऑपरेशन अभी जारी है।"

यह एनकाउंटर जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से एक हफ्ते पहले हुआ है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। 

ऑपरेशन सिंदूर के डेढ़ महीने बाद चलाया गया 

भारतीय सेना और पुलिस द्वारा यह अभियान ऑपरेशन सिंदूर के करीब डेढ़ महीने बाद चलाया गया है। गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। ऑपरेशन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी। 

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया हुई और सीमा पर ड्रोन और मिसाइल से हमले करने के प्रयास किए गए जिसका भारतीय सेना ने तत्परता से जवाब दिया। यह ऑपरेशन 7-10 मई के बीच चला और 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का फैसला हुआ।