Pakistani YouTube Channels Ban: आतंकी हमले को लेकर एक्शन, डॉन-जियो समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। इस हमले की जांच एनआईए कर रही है और भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Pahalgam terrorist attack, india ban 16 pakistani youtube channels

भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्लीः पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। वहीं, अब भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाने की वजह पहलगाम हमले के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है। 

यह निर्णय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। इकॉनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, जीएनएन और जियो न्यूज शामिल है।

22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। यह कश्मीर का एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। इसे मिनी स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच शुरू कर दी है और सबूतों की तलाश कर रही है। 

इन टीमों का नेतृत्व आईजी, डीआईजी और एसपी कर रहे हैं। ये लोग हमले के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं। 

हमले के बाद से भारतीय सेना भी हाई अलर्ट पर है। सेना द्वारा आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए कई तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स नामक संगठन ने ली है जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक घटक है। 

पाकिस्तान ने क्या कहा?

वहीं, पाकिस्तान ने हमले में संलिप्तता को लेकर खारिज किया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे भारत की अंदरूनी वजहों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की 'तटस्थ जांच' करने को कहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जांच के लिए रूस, चीन या अन्य पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप की मांग की है। 

हालांकि भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं जिसमें सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से रोकने की बात शामिल है। इसके अलावा अल्पकालिक वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा गया था। वहीं, पाकिस्तान ने भी भारत के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिमला समझौते को रद्द कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तानी वायु मार्ग में भारतीय विमानों के आवागमन पर भी रोक लगाई है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article