नई दिल्लीः पुलिस ने नेहा मर्डर केस में आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तौफीक ने दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके में एक बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर से नेहा को फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गिरफ्तार किया है। यहां पर वह घटना को अंजाम देने के बाद से छिपा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी हमले के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था और गायब था। पुलिस की टीमें उसका पता लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। आखिरकार पुलिस ने रामपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुरका पहनकर आया था आरोपी?
इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने के लिए तौफीक अपनी पहचान छिपाने के लिए बुरका पहनकर आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पीड़िता के घर में जबरन घुसा था और घटना को अंजाम दिया। नेहा के पिता ने बताया कि वह घर में घुसा, उन्हें धक्का दिया और फिर नेहा पर हमला किया। पांच मंजिल से नीचे गिरने के बाद नेहा बुरी तरह घायल हो गई और उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के परिवार के मुताबिक, नेहा और तौफीक एक-दूसरे को जानते थे और वह उसे राखी बांधा करती थी। नेहा उसे अपना भाई मानती थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने नेहा के पिता सुरेंद्र कुमार के हवाले से लिखा "मैंने नेहा को बचाने की कोशिश की लेकिन तौफीक ने मुझे धक्का दे दिया। "
उन्होंने बताया कि "हमले के बाद मैं उठ नहीं सका। मेरी बांह बुरी तरह दर्द कर रही थी। मैं नेहा को बचाने के लिए हिल भी नहीं सका।" उन्होंने आगे कहा कि कुछ पड़ोंसियों ने आरोपी तौफीक को पकड़ने की कोशिश की, हालांकि वह तेज था और कोई उसे रोक नहीं सका।
12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेहा परिवार को सपोर्ट करना चाहती थी। इसलिए हाल में उसने एक तेल कंपनी में नौकरी करना शुरू किया था।
नेहा पर शादी का दबाव डाल रहा था
तौफीक ने परिवार को बताया था कि उसकी बहन नहीं है। हालांकि, हाल ही में परिवार को पता चला कि उसकी बहन है। इसके बाद नेहा ने उससे बात करना बंद कर दिया था जिससे दोनों के बीच कहासुनी होने लगी थी।
नेहा की मां ने बताया कि वह उसके ऑफिस में लगातार फोन करता रहता था और उसे नेहा को फोन न करने की चेतावनी भी दी गई थी। नेहा के परिवार के मुताबिक, वह नेहा को शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। कुछ ही हफ्तों पहले उसने नेहा को धमकी दी थी कि वह उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा। नेहा ने इस बारे में अपनी मां को भी बताया था।
नेहा की मां ने कहा कि उसने चेतावनी दी थी कि वह नेहा के साथ भाई-बहन का रिश्ता रखे लेकिन उसने नहीं सुनी।