CBSE Class 12 Result, Toppers Name Detail: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2025 के प्लस 2 यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसमें 88.39% विद्यार्थी पास हुए हैं।
पिछले साल से सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की घोषणा करने की प्रथा बंद कर दी है। जाहिर है इस बार भी कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है। लड़कियों ने एक बार फिर इस साल बाजी मारी है।
इस साल जहाँ सीबीएसई 12वीं-2025 के नतीजों में लड़कियों में पास प्रतिशत 91.64 प्रतिशत रहा। वहीं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा। ट्रांसजेंडर में पास होने की दर 100% रही जो पिछले साल 50% थी।
CBSE 12th Result 2025: एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट को 90 प्रतिशत अंक
सीबीएसई बोर्ड-12वीं के जारी नतीजों के अनुसार कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। यानी इन्हें कुछ विषयों में फिर से परीक्षा देनी होगी।
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भारत और विदेश में 7,842 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें कक्षा 10 के लिए 84 विषय और कक्षा 12 के लिए 120 विषय शामिल थे। सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्कोरकार्ड और प्रमाणपत्र केवल सत्यापित और सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही प्राप्त करें। जारी किए गए सभी डिजिटल दस्तावेज आगे की शिक्षा के नामांकन और रोजगार उद्देश्यों के लिए कानूनी रूप से मान्य होंगे।
CBSE Class 12 Toppers list 2025: टॉपर्स की लिस्ट?
सीबीएसई ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए टॉपर्स की सूची प्रकाशित नहीं की है। इसके बजाय सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परिणाम के साथ कुल पास प्रतिशत, स्कूल और क्षेत्रों का पास प्रतिशत जैसे विवरण दिए हैं। सीबीएसई के 17 क्षेत्रों में से दक्षिणी और पश्चिमी जोन सबसे आगे रहे।
विजयवाड़ा 99.60% के साथ सबसे ज्यादा पास प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद त्रिवेंद्रम ने 99.32% और चेन्नई ने 97.39% ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
बेंगलुरू का भी प्रदर्शन अच्छा रहा, जहाँ 95.95% छात्र उत्तीर्ण हुए। दिल्ली क्षेत्र को पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। दोनों में ही नतीजे अच्छे रहे। दिल्ली पश्चिम में 95.37% और दिल्ली पूर्व में 95.06% स्टूडेंट पास हुए। संयुक्त रूप से दिल्ली क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.18% दर्ज किया गया।
CBSE 12th Result 2025: प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम पास प्रतिशत
सीबीएसई के प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम पास प्रतिशत 79.53% रहा। नोएडा (81.29%), भोपाल (82.46%), पटना (82.86%), देहरादून (83.45%), गुवाहाटी (83.62%) और भुवनेश्वर (83.64%) में भी औसत से कम नतीजे दर्ज किए गए। वहीं, पंचकूला (91.17%), चंडीगढ़ (91.61%), अजमेर (90.40%), और पुणे (90.93%) जैसे क्षेत्रों ने राष्ट्रीय औसत के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन किया।